आज के समय में यदि सुरक्षा के हिसाब से देखे तो हमारे लिए CCTV बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की CCTV का Full Form क्या होता हैं और आखिर CCTV का आविष्कार किसने किया था.
अगर आपके मन में भी यह सभी सवाल आते है और आपको इन सवालों के जवाब पता नहीं है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, जिससे आपके मन में आने वाले CCTV से सम्बंधित सारे सवालों का जवाब आपको मिल जाए.तो चलिए आज का यह लेख cctv full form शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से देते हैं।
CCTV का आविष्कार
सीसीटीवी का आविष्कार सबसे पहले जून 1927 में रूसी आविष्कारक “लियोन थेरेमिन” ने किया था, जोकि सोवियत संघ के रहने वाले थे और सीसीटीवी सबसे पहले सोवियत संघ की श्रम और रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
इसके अलावा “सीमेंस एजी” ने भी 1942 में सीसीटीवी में कुछ सुधार करके नाजी जर्मनी के पीनम्यूंडे में सीसीटीवी की नई टेक्नोलॉजी को लांच किया।
गूगल के अनुसार
सीसीटीवी का आविष्कार वाल्टर ब्रुच द्वारा किया गया था और इसका उपयोग पहली बार 1942 में जर्मनी में लाइव वीडियो फुटेज कैप्चर करने के लिए किया गया था। V-2 रॉकेटों की निगरानी के लिए ऑपरेटरों ने युद्धकाल में सीसीटीवी के इन प्रारंभिक रूपों का उपयोग किया। सात साल बाद, 1949 तक, सीसीटीवी व्यावसायिक रूप से उपलब्ध नहीं हुआ।
इसके अलावा 1949 में United States में पहला Commercial Closed Circuit Television उपलब्ध हुआ था, इस पहले कमर्शियल क्लोज-सर्किट टेलीविजन को वेरिकोन के नाम से जाना जाता है, वेरीकोन के बारे में कहीं भी कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है।
CCTV का full form
Cctv का फुल फॉर्म “Closed Circuit Television” होता है, और इसे हिंदी में देखे तो इसका अर्थ अर्थक्लोज़्ड सर्किट टेलीविज़न होता है।
Closed Circuit Television के नाम के पीछे भी एक बहुत बड़ी वजह यह है, कि इसमें जो भी रिकॉर्डिंग होती है, वह सार्वजनिक ना होकर केवल उसी के पास होती है, जिस व्यक्ति द्वारा सीसीटीवी लगाए गए है, जो कि सुरक्षा के तौर पर बिल्कुल सही है।
CCTV का क्या काम है?
cctv को कंप्यूटर से जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है, कोई भी व्यक्ति सीसीटीवी की मदद से 1 स्थान से दूसरे कई स्थानों पर आसानी से नजर रख सकता है।
सीसीटीवी का प्रयोग बहुत सारी दुकानों, कंपनियों, घरों, स्टोर्स आदि पर सुरक्षा के लिए किया जाता है, क्योंकि आज के समय में लगभग हर स्थान पर कोई ना कोई अपराध होते रहते हैं, इसलिए सीसीटीवी का इस्तेमाल आज के समय में बहुत ही जरुरी हो गया है।
CCTV के प्रकार
दोस्तों अपने सीसीटीवी तो ज़रूर देखे होंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि सीसीटीवी कैमरा भी कई तरह के होते हैं, जो नई नई Technology और सुविधाओं के साथ आते हैं, जैसे आईपी कैमरा, वायरलेस कैमरा आदि टेक्नोलॉजी आती है।
cctv के नीचे दिए गए कुछ मुख्य प्रकार होते हैं :-
Analog Cctv Camera
एनालॉग सीसीटीवी कैमरा सबसे पुराने टेक्नॉलाजी पर आधारित सीसीटीवी कैमरा हैं, Analog Cctv Camera में TLV यानि “Television Line Technology का इस्तेमाल किया जाता हैं. टेलीविजन लाइन द्वारा रिकॉर्ड किये गए विडियो को DVD ( Digital Video Recorder ) की मदद से Analog से Digital Format में बदला जाता हैं |
जिसके बाद इससे Record किए गया विडियो देखने लायक बनता हैं | आमतौर पर Analog Cctv Camera दिखने में कुछ ऐसे होते हैं , जैसा निचे Image में दर्शाया गया हैं |

IP Cctv Camera
IP CCTV कैमरा ऐसे कैमरा होते हैं जिन्हें इन्टरनेट की मदद से कही पर भी access किया जा सकता हैं, जब भी हम इस कैमरे को खरीदते हैं तो इसके साथ हमें एक IP address allot क्या हुआ मिलता हैं, इस IP को इन्टरनेट द्वारा Verify कर कही से भी हम इस कैमरे को Access कर सकते हैं |
IP CCTV Camera को Digital Camera भी कहाँ जाता हैं | IP CCTV Camera में DVR की जगह NVR (Network Video Recorder) का use किया जाता हैं | ऐसे कैमरों में Normol Network Cable या CAT-6 cables का इस्तेमाल किया जाता हैं |
सीसीटीवी में किन कंपोनेंट का इस्तेमाल किया जाता है?
अगर आप सीसीटीवी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए, कि सीसीटीवी में किन कंपोनेंट का इस्तेमाल होता है, अगर आपके पास उनमें से कोई एक कंपोनेंट नहीं हैं, तो आप सीसीटीवी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, सीसीटीवी में नीचे दिए गए कुछ कंपोनेंट्स का इस्तेमाल होता है :-
सीसीटीवी का इस्तेमाल किन स्थानों पर होता है?
CCTV के फायदे
अगर आप सीसीटीवी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कई फायदे मिलेंगे :-
No comments:
Post a Comment